ओपन सेशन: सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2017 – एथिक्स केस स्टडीज - UPSC-SSC CGL Adda

Latest

BANNER 728X90

Tuesday, October 3, 2017

ओपन सेशन: सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2017 – एथिक्स केस स्टडीज


सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम में सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र-IV के रूप में नीतिशास्त्र, सत्यनिष्ठा और अभिरूचि (Ethics, Integrity and Aptitude) को सम्मिलित किये जाने के पश्चात् इस प्रश्न-पत्र में, विशेषकर केस स्टडीज़ से संबंधित प्रश्नों में अच्छे अंक अर्जित करना कई अभ्यर्थियों के लिए एक चुनौती बना हुआ है।

मामला सम्बंधित अध्ययन (केस स्टडी) से संबंधित प्रश्नों की प्रकृति विविधतापूर्ण होती है, अत: प्रत्येक प्रश्न पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए केस स्टडीज़ से संबंधित प्रश्नों को हल करते समय अभ्यर्थियों के समक्ष आने वाली कुछ सामान्य चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए मंगलवार, 3 अक्टूबर को 2 pm पर सेवानिवृत्त IAS एवं Vision IAS की फैकल्टी श्री रंगन दत्ता सर, के सानिध्य में सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2017 के लिए एथिक्स केस स्टडीज पर आयोजित होने वाले ओपन सेशन में हम आपको सादर आमंत्रित करते हैं।

मंगलवार, 3 अक्टूबर को 2 pm

स्थान – विज़न आईएएस क्लासरूम, 857, फर्स्ट फ्लोर, मेन रोड, पंजाब एंड सिंध बैंक के सामने, डॉ मुखर्जी नगर, दिल्ली 110009

कक्षा में चर्चा की जा रही केस स्टडीज़ के डॉक्यूमेंट के लिए कृपया लिंक पर क्लिक करे: https://goo.gl/peFeT7

source



No comments:

Post a Comment