Know About ₹ 200 Note | Must Watch - UPSC-SSC CGL Adda

Latest

BANNER 728X90

Friday, August 25, 2017

Know About ₹ 200 Note | Must Watch


देश में पहली बार 200 रुपए का नोट आ सकता है. आरबीआई जल्द ही इसे जारी कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक आरबीआई ने 200 रुपए के नोटों को छापने की मंजूरी दे दी है. इसके लिए कागज मांग लिया गया है. अगर ऐसा हुआ तो नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी बार ऐसा होगा कि आरबीआई 500 और 1000 के नोट बंद करने के बाद 2000 के अलावा कोई नया नोट जारी करेगा. पिछले साल आठ नवंबर को पीएम मोदी ने 500 और 1000 के पुराने नोट बंद करने का ऐलान किया था.

सूत्रों के मुताबिक, 200 का नया नोट छापने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही आरबीआई का प्रस्ताव पास कर सकती है. इन नोटों की प्रिंटिंग भी जल्द ही शुरू हो जाएगी. हालांकि रिजर्व बैंक से अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है.

हालांकि, अब तक नए 200 और 1000 के नोट छापने को लेकर आरबीआई और सरकार इनकार करती रही है. सरकार ने अब साफ कर दिया है कि 1000 के नए नोट नहीं छापे जाएंगे, लेकिन सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उससे साफ है कि आने वाले दिनों में 200 के नोट चलन में आ जाएंगे.

दरअसल, 1000 की जगह 2000 का नोट आने के बाद से खुदरा लेन-देन में खुले की काफी दिक्कत होती है और शायद इसी परेशानी को दूर करने के लिए आरबीआई 200 के नए नोट छापने की ओर बढ रहा है.

source



No comments:

Post a Comment